
भोंपूराम खबरी।वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देख एक महिला द्वारा फेसबुक पर की गई एक क्लिक उसे साइबर ठगी का शिकार बना गई। ठगों ने खुद को विदेशी ट्रेडिंग कंपनी एचआर फॉक्सबिट एक्सचेंज का प्रतिनिधि बताते हुए महिला को भरोसे में लिया और विभिन्न टास्क व लाभ के नाम पर 93,000 की ऑनलाइन ठगी कर ली।

पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊं परिक्षेत्र में दर्ज कराई है। पीड़िता श्रीमती सोनी पत्नी सर्वेश कुमार शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 1, फुलसुंगा, ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ से पैसे कमाने का एक विज्ञापन दिखाई दिया। उस लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें व्हाट्सएप नंबर 7810827161 से जोड़ा गया। उस नंबर पर बातचीत में सामने वाले ने खुद को एचआर फॉक्सबिट एक्सचेंज कंपनी का अधिकारी बताया और दो टेलीग्राम आईडी के जरिये टास्क और भुगतान संबंधी जानकारी भेजी। पीड़िता के अनुसार पहले दिन बिना किसी निवेश के एक टास्क पूरा करने पर उन्हें 380 का भुगतान किया गया। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया और मुनाफे का लालच दिया गया। उन्होंने 26 जून 2025 को क्रमशः 1,000, 2,000, 3,000, 10,000 और 30,000 की रकम अलग-अलग खातों में भेजी। ठगों ने आश्वासन दिया कि लास्ट टास्क पूरा होते ही उन्हें 30» मुनाफे के साथ पूरी रकम लौटाई जाएगी। ठगी का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, ठगों ने बाद में अकाउंट फ्ीज होने का बहाना बनाकर 50,000 और जमा करवाए। यह रकम एसबीआई,एचडीएफसी, और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में भेजी गई। इसके बाद अगले दिन फिर 1,00,000 की मांग की गई, तब जाकर महिला को ठगी का आभास हुआ। पीड़िता ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 27 जून 2025 को साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, उक्त टेलीग्राम आईडी से टास्क भेजे जाते थे और भुगतान के लिए अलग-अलग बैंक खातों की जानकारी दी जाती थी। पेमेंट पूरा करने के बाद स्क्रीनशॉट भेजना अनिवार्य बताया जाता था। लगातार दबाव और लालच देकर उनसे पूरी रकम ऐंठ ली गई। कुल मिलाकर 93,000 की ऑनलाइन ठगी की गई। पीड़िता ने की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।