भोंपूराम खबरी। ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिडकुल के सीईटीपी प्लांट में 3 कर्मचारियों की गिरकर मौत।ऊधम सिंह नगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में 3 लोगों की प्लांट के टैंक में डूब कर मौत हो गई। सीईटीपी प्लांट में गड़बड़ी आने के चलते जब हरिपाल (हेल्पर) द्वारा मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरा तभी वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन भी टैंक में उतरा लेकिन वह भी बेहोश होकर पानी के टैंक में गिर गया, जिसके बाद तीसरा कर्मचारी अवधेश भी इन दोनों लोगों को बचाने गया वहीं वह भी टैंक में गिर गया जिसके बाद तीनों लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई,घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनो शवो को बरामद कर लिया है