भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम बसंतीपुर में स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मंच के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि बसंतीपुर के लोगों की मांग पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मंच का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनसभावनाओं के अनुरूप विकास कार्याें को धरातल पर उतारा जा रहा है। विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, मनोज मिस्त्री, भोला हाल्दार, तापस सरकार, नित्यानंद दास, राम प्रताप गुप्ता, मनोज मण्डल, विवेक दास, देवाशीष, दिलीप मण्डल, सन्यासी मण्डल, गोविंद मण्डल, किंकर गाईन, विमल मण्डल आदि मौजूद थे।