भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। शिवनगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए की गयी भोजन की व्यवस्था का विधायक राजकुमार ठुकराल एवं उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक और एसडीएम ने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। विधायक और एसडीएम ने शिवनगर के साथ ही संजय नगर खेड़ा में भी भोजन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और आपदा पीड़ित परिवारों को भोजन भी वितरित किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के लिए लगातार लंगर चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा कच्चा राशन बांटने की भी व्यवस्था की जा रही है। जरूरतमंदों को तात्कालिक सहायता भी प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जा रही है। शीघ्र ही सरकार की ओर से मुआवजा भी वितरित किया जायेगा।