भोंपूराम खबरी,, रुद्रपुर। दो दिन हुई भारी बारिश से गंगापुर रोड गन्ना भवन के पास स्थित शैल भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) के पदाधिकारियों से जानकारी मिलने पर मेयर रामपाल सिंह ने शैल भवन में हुए नुकसान का जायजा लिया और मामले की जानकारी एसडीएम को देकर नुकसान का सर्वे कराने को कहा।
शैल भवन में आपदा से हुए नुकसान को लेकर शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आम बैठक शैल भवन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें शैल भवन परिसर में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर विचार-विमर्श हुआ। वही आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा शैल भवन में हुए नुकसान का सर्वे नहीं होने पर परिषद के पदाधिकारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की और इसकी जानकारी दूरभाष पर मेयर रामपाल सिंह को दी। शिकायत मिलने पर मेयर रामपाल सिंह ने शैल भवन परिसर में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण कर एसडीएम को जानकारी दी।
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि शैल भवन और उसके आस-पास के इलाके में आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन आपदा प्रबंधन की टीम सर्वे हेतु शैल भवन परिसर और उसके पीछे के इलाके में नहीं पहुंच पाई। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि आपदा प्रबंधन की टीम को मौके पर भेजकर सर्वे कराने के पश्चात नियमानुसार मदद की जाएगी। वही मेयर ने भी नुकसान का आंकलन करने के बाद सरकार से हरसंभव मदद दिलाने के प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे का काम प्रशासनिक स्तर पर जारी है। आपदा प्रबंधन की टीम शहर के हर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षति का आंकलन करेगी। इस दौरान शैल सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों ने मेयर का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता और शैल परिषद के महामंत्री दिवाकर पांडे, सीबी घिंडियाल, दिनेश भट्ट, गोपाल पटवाल, नरेंद्र रावत, हरीश दनाई, मनोज शर्मा, मोहन उपाध्याय, डीके दनाई, अशोक सिंह, राजेंद्र बलौदी, सतीश लोहनी, महेश काण्डपाल, भुवन चन्द्र जोशी, गोविन्द सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।