Wednesday, July 30, 2025

यहां पुलिस ने 125 किलो विस्फोटक के साथ तीन को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। राजधानी देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से 125 किलो डायनामाइट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

चेकिंग के दौरान मिली भारी मात्रा में विस्फोटक

पुलिस ने जानकारी दी कि त्यूणी थाने की टीम द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से पांच पेटी डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की तार का एक रोल और एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद की गई।

वाहन में सवार व्यक्तियों से जब इस विस्फोटक को ले जाने से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम और पते

 

1. रिंकू पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, शिमला, हिमाचल प्रदेश (उम्र 37 वर्ष)

2. रोहित पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश (उम्र 19 वर्ष)

3. सुनील पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, शिमला, हिमाचल प्रदेश (उम्र 38 वर्ष)

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना त्यूणी में मुकदमा संख्या 19/2025, धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहाँ ले जाया जा रहा था और इसका उपयोग किस लिए किया जाना था।

Read more

Local News

Translate »