भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नौ सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज रजिस्ट्रार कानूनगो का कार्य बहिष्कार जारी है। पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है। संघ से जुड़े पदाधिकारी एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे और धरने पर बैठक गये। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश शाह ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारियों के पदों पर प्रोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुर्नगठन किये जाने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षण स्टॉफ की तैनाती करने, तहसील अभिलेखागार के लिए अनुसेवक की तैनाती करने समेत नौ सूत्रीय मांगों की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते मजबूरन उन्हे कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।