Monday, July 14, 2025

यहां कार खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,थराली। चमोली के थराली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. कुलसारी – आलकोट – माल बजवाड़ – मोटर मार्ग पर हुए एक अल्टो कार यूके 11 टीए 3880 नोणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे ऑल्टो किसी सवारी को छोड़ने नोणा गांव गई थी. ढालू और नोणा गांव के पास ऑल्टो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं डीडीआरएफ की टीम में स्थानीय लोगों के साथ घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर खाई से निकाला. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों शवों का रेक्सयू किया गया है. सड़क दुर्घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया सड़क हादसे में वाहन चालक दर्शन राम उम्र 54 पुत्र लूती राम निवासी पासतोली एव दिनेश चंद्र जोशी उम्र 62 पुत्र बलराम जोशी की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Read more

Local News

Translate »