भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ताधीरेंद्र प्रताप ने लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के नरसंहार के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट करने व दिवंगत किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वहां जा रहेही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नाजायज ढंग से सीतापुर गेस्ट हाउस में बंदी बनाए जाने की कड़ी निंदा की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है यह देश 200 वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी के बाद आजाद हुआ है ।इसका श्रेय कांग्रेस को है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासनकाल में देश में एक बार फिर से तानाशाही लाद दी है। ना तो किसानों की बातें सुनी जा रही और ना ही राजनीति कार्यकर्ताओं के जो प्रजातांत्रिक अधिकार हैं उनका सम्मान किया जा रहा है ।उन्होंने कल के किसानों के न्रशस हत्याकांड के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दिए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेश ने आज राज्य भर में और देश के कोने कोने में लखीमपुर खीरी में किसानों के दमन के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं और सरकार के पुतले जलाए हैं और यह क्रम तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार किसानों के विरुद्ध दिल्ली में लाए गए तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती ।