भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर .,कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आन्दोलन में अब सत्ताधारी भाजपाई और किसान पूरे तरीके से आमने सामने आ गए हैं, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर यूपी के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे मोनू मिश्रा ने तथाकथित रूप से गाडी चढ़ा दी .इस दौरान तीन किसान शीद हो गये और कई घायल हुए . घायलों में तराई किसान सभा के अध्यक्ष तेजेंदर सिंह वृर्क भी शामिल हैं, सूत्रों के अनुसार विर्क के सिर और टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा आरही है , इस घटना के बाद तराई का माहौल भी बिगड़ने की आशंका है .