भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। आवास विकास गुरूद्वारे में जिले के सभी किसान संगठनों, सिंह सभाओं ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें दो अक्टूबर को गाजीपुर बॉडर्र पर हल्ला बोल रैली में जुटने का आहवान किया तथा रैली में शामिल होने की तैयारियां पर विचार-विमर्श किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि दो अक्टूबर को किसान मैैदान से गाजीपुर बॉर्डर कई गाड़ियों का काफिला रवाना होगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल होगे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह रैली किसान पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उनके दिये नारे जय जवान जय किसान को बुलंद करेगी तथा तीन काले कृषि कानून पर विरोध जताएंगे। आल इंडिया केन्द्रीय श्री गुरूसिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविन्दर सिंह मारवाह ने बताया कि दो अक्टूबर को भारत के सभी राज्यों से सभी किसान संगठन, सिंह सभाएं, गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देगे और किसानों की आवाज को बुलंद करेगे। बैठक में तजिन्दर सिंह विर्क, वीर सिंह, सतविन्दर सिंह कालसी, गुरूसेवक सिंह, अमन ढिल्लो, संतोष रधावा, जगरूप आदि मौजूद थे।