भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में द मेडिसिटी अस्पताल में आयोजित प्रदर्शनी का मेयर रामपाल ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। विश्व हृदय दिवस पर जनजागरूकता के उद्देश्य से मेडिसिटी अस्पताल में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं ने हृदय से सम्बंधित मॉडलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को हृदय की सेहत का खयाल रखने की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि आज हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हृदय रोग को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। मेयर ने कहा कि आज भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी से हर एक व्यक्ति प्रभावित है। खराब जीवनशैली, अस्त-व्यस्त जीवन और शारीरिक गतिविध् िकी कमी की वजह से लोग हृदय रोग की चपेट में आ रहे हैं। हृदय रोगों से बचने के लिए आज लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने जनजागरूकता के लिए लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और समाज को ऐसे कार्यक्रमों का लाभ मिलता है। इस अवसर पर डॉ दीपक छाबड़ा, डॉ रश्मि जेवियर, वीर कौर, निशा जोशी, सेल्विना एडवर्ड आदि उपस्थित रहे।