भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान के जरिये युवाओं ने रोजगार दो का नारा भी लगाया।
यूथ कंाग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, उपाध्यक्ष सागर छाबड़ा व युवा कांग्रेस नेता मोनू के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने ट्रांजिट कैम्प में हस्ताक्ष अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान युवाओं ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में काबिज हुई है तबसे बेरोजगारी की दर बढ़ गई है। जिससे आज उत्तराखंड बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश बन गया है। इससे त्रस्त होकर युवा बेरोजगार आत्महत्या करने को विवश है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यूथ कांग्रेस बेरोजगारी की समस्या का समाधान ना होने तक इस समस्या को जनता के बीच में उजागर करने का काम करेगी और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए इस बहरी गूंगी सरकार को विवश कर देगी।