
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर की प्रमुख बस अड्डे वाली रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर बुधवार को श्री रामलीला कमेटी रुद्रपुर एवं श्री राम नाटक क्लब रुद्रपुर के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा श्री रामलीला मंच की पूजा अर्चना की गई । मंच पूजा में धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच मंच पूजा संपादित की गई और तत्पश्चात प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती की गई।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रभु श्री राम जी की अपार कृपा से इस बार श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बस अड्डे के सामने ऐतिहासिक रामलीला मंच पर आगामी 5 अक्टूबर से प्रत्येक रात्रि 9 बजे से भव्य रामलीला का मंचन होगा। यह प्रभु श्री राम जी की अपार कृपा है कि हम सब लोग कोरोना जैसी महामारी के बाद पुनः अपने धार्मिक परंपराओं को निभाने के लिए तैयार हो चुके हैं। इस बार की रामलीला बहुत ही भव्य होगी और लीला की तैयारी के लिए श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण तथा श्री राम नाटक क्लब के समस्त कलाकार जुट चुके हैं। जिसको लेकर स्थानीय लक्ष्मी नारायण पांच मंदिर में रोजाना रात को श्री रामलीला मंचन हेतु कलाकारों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोरा ने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की कि समस्त जनता आगामी 5 अक्टूबर से रोजाना रात्रि 9 बजे श्री रामलीला मंचन देखने सपरिवार अवश्य आएं, ताकि हम अपनी नई पीढ़ियों को अपनी परंपराओं से अवगत भी कराते हुए उन्हें सही मार्ग पर जाने की प्रेरणा दे सकें।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, सुभाष खंडेलवाल, मंच सचिव केवल किशन बत्रा, अमित अरोड़ा बॉबी, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद, केवल किशन बत्रा, हरीश धीर, श्री राम नाटक क्लब के महामंत्री गौरव तनेजा, डायरेक्टर हरीश सुखीजा, आशीष ग्रोवर आशु, मनोज मुंजाल, मनोज अरोड़ा, प्रेम खुराना आदि उपस्थित थे।