Sunday, April 27, 2025

परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड के परिवहन विभाग में लंबे समय से अटके तबादलों पर आखिरकार मुहर लग गई है। विभाग ने कई अहम पदों पर अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जिससे प्रदेश में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी को अब देहरादून में आरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, देहरादून में अब तक आरटीओ पद पर तैनात रहे सुनील शर्मा को हल्द्वानी आरटीओ के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा, देहरादून में प्रवर्तन का कार्य देख रहे अरविंद पांडे को परिवहन मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर मुख्यालय से अनीता चमोला को राजधानी देहरादून में प्रवर्तन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

परिवहन विभाग में इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका असर विभागीय कार्यप्रणाली पर साफ़ तौर पर देखने को मिलेगा।

 

Read more

Local News

Translate »