
भोंपूराम खबरी। बागेश्वर जनपद के स्थानीय निवासियों को आज एसपी बागेश्वर ने उनके मोबाइल फोन वितरित किए।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा जनता से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी एस0ओ0जी0 को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में प्रभारी एस0ओ0जी0 सलाउद्दीन एवं उनकी टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद किया गया। जनपद बागेश्वर में निवासरत आम जनमानस जिनके मोबाइल फोन किसी कारणवश खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपद की सर्विलांस सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 22 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। पुलिस द्वारा इन लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय बागेश्वर में बुलाया गया था।
पुलिस कार्यालय बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गयेl अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने बागेश्वर पुलिस का आभार प्रकट किया गया। जनपद के निवासी कुछ व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये हैं, वे किसी भी दिन एस0ओ0जी0 कार्यालय में आकर अपना फोन वापस ले जा सकते हैं।*
बागेश्वर पुलिस द्वारा कुल अनुमानित मूल्य 3.50 लाख रुपये के 22 खोये हुए फोन सकुशल बरामद कर लोगों को वापस करते हुए इनकी मुस्कुराहट लौटाने का कार्य किया गया है।