
भोंपूराम खबरी,उत्तरकाशी। जिले से एक दुःखद खबर आ रही है । यहां कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर आए जवान की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय आईटीबीपी जवान विपिन बिष्ट पुत्र पूर्ण सिंह आईटीबीपी में अरुणाचल में तैनात थे और कुछ दिन पूर्व अपने घर मस्सू, राजगढ़ी आए हुए थे ।

सोमवार रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गई । परिजन उन्हें उपचार के लिए देहरादून ले गए लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया । जवान की अचानक हुई इस मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। यहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के मुताबिक जवान के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है । अब घर में उनकी माँ, पत्नी, एक लड़का एक लड़की और तीन बहनें हैं ।