
भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन समारोह हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर हल्द्वानी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने किया दर्शकों का अभिवादन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उन्होंने विशिष्ट मेहमानों से मुलाकात की और दर्शकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
एक ऐतिहासिक पल
38वें राष्ट्रीय खेलों का यह समापन समारोह न केवल खेल प्रेमियों बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक महत्वपूर्ण समारोह है। इस कार्यक्रम ने हल्द्वानी को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
समापन समारोह का कार्यक्रम शुरू हो चुका है कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। फेमस कलाकार श्वेता माहरा ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वीआईपी दीर्घा से लेकर दर्शक दीर्घा तक स्टेडियम खचाखच भर चुका है। दर्शकों का जोश और शोर की गूंज सुनाई पड़ रही है।
देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री धामी स्टेडियम में आयोजन स्थल पर पहुँच गये हैं। शाह के पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से गृहमंत्री का गर्मजोशी से इस्तेकबाल किया। वहीं गृहमंत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में मुस्कुराते हुए हाथ उठा कर हज़ारों की संख्या में आये लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।