भोंपूराम ख़बरी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण संबंधी सुधार के लिए लोगों को स्थानीय सांग सब्जी उगा कर खाने की सलाह दी गई है।हरी साग सब्जी में भरपूर मात्रा में आयरन , मिनरल मिलते हैं भारत सरकार का उद्देश्य है वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त कराना है। वहीं सही पोषण देश रोशन के नारे के लिए क्षेत्रीय सुपरवाइजर अम्बा सरकार, वारकर अनिमा, मालती, मीरा, शामली, साधना, सहायिका सुचित्रा, सावित्री, भारती। गांव के महिलाओं को जागरूक किया गया है और पोषण संबंधी पोस्टर, नारे लगाए गए।