Friday, June 20, 2025

उपनल कर्मचारी मोर्चा ने शुरू किया कार्य बहिष्कार

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। अपनी मांगों को लेकर उपनल संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के तहत सोमवार को कार्य से विरत रहते हुए गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को और उग्र किया जायेगा।

ज्ञात हो कि उपनल के विभिन्न घटक दल यह मांग कर रहे हैं कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का पालन किया जाए जिसके तहत समान कार्य और समान वेतन के लिए आदेशित किया गया है। इसके अतिरिक्त छंटनी किये गए कर्मचारियों को भी तत्काल बहाल किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उक्त निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की है जिसे वह वापस लिए जाने की मांग करते हैं। मांगें न माने जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार, सह संयोजक नवीन कापड़ी, जिला संयोजक रितेश कुमार, जिला ध्यक्ष कँवल प्रीत सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र सिंह, कार्यालय मंत्री भूपेंद्र सिंह, संगठन मंत्री बाबू पाल, तरुण हालदार आदि अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »