Tuesday, February 11, 2025

आ.ना.झा रा.इ. कालेज की शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में हीरावती बनी अध्यक्ष

Share

भोपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। अटल उत्कृष्ट आ.ना.झा रा.इ. कालेज के सभागार में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक अभिभावक पदाधिकारियों का चयन तथा छात्र अभिभावकों से अनेक विषर्यो पर चर्चा की गई। बैठक में निर्वमान अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह गंगवार द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा भी की। जिसके बाद सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हीरावती को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य केके शर्मा को पदेन उपाध्यक्ष, प्रवक्ता गिरीश चन्द्र शर्मा को सचिव, उस्मान अली को संयुक्त सचिव, अभिभावक सदस्य के रूप में राकेश राजपूत, राजकुमार चन्द्रा व अध्यापक सदस्य के रूप में राद्यवेन्द्र प्रताप सिंह, केएस कम्बोज एवं कमला पाण्डेय को चुना गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता गिरीश चन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 200 अभिभावक उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »