12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

डेंगू नियंत्रण से बढ़ी प्लाज़्मा की उपलब्धता 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर । बारिश के दिनों में डेंगू का खतरा मंडराने लगता है  । केवल एक  प्रतिशत मरीजों को ही इसके गंभीर परिणामो से रूबरू होना पड़ता है  । जिसमे मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ती है । पिछली बार की तरह जिले में इस बार भी डेंगू नियंत्रण में है जिसके चलते ब्लड बैंक में प्लाज़्मा की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है  ।  

ब्लड बैंक के लैब टैक्निशियन जे एस बृजवालने बताया कि डेंगू नियंत्रण के चलते ब्लड बैंक में 200 यूनिट से अधिक प्लाज्मा मौजूद है । उन्होंने बताया कि कोविड में प्लाज्मा थैरिपी  की मनाही के बाद प्लाज़्मा का उपयोग डेंगू , लीवर से ग्रसित मरीजों और जल जाने पर किया जाता है । उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में प्रतिदिन 15 स 20 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ रही है जबकि 80 यूनिट से अधिक ब्लड कोश में मौजूद है, साथ ही 2 से 3 दिन में रक्त शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक की लगातार पूर्ति की जा रही है ।     

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »