भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।1 सितंबर 2021 को गन्ना विकास विभाग ऊधम सिंह नगर की जोन किच्छा के परिक्षेत्र भंगा में मा.गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के आदेश पर कृषक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें प्रचार प्रभारी किच्छा /हल्द्वानी डा.रीना नौलिया ने कृषकों को जैविक गन्ने की बुवाई की जानकारी दी तथा जैविक गन्ना खेती के लिए प्रेरित किया ।पैदावार बढ़ोतरी के लिए गन्ना बुवाई की नई तकनीकी जैसे कि दोनाली पद्धति ,टिशु कल्चर पद्धति ,गन्ने की एकल आंख पद्धति से गन्ना बुवाई की जानकारी दी गई ।कोकोपिट में या नर्सरी बनाकर कृषको को धान की कटाई होने से पहले उसी खेत के लिए सही समय पर गन्ने नर्सरी बनाकर रोपण विधि से गन्ना लगाने के उपाय बताए जिससे गन्ना कृषको की पैदावार बढ़ सके तथा कृषकों को गन्ने की गंभीर बीमारियों जैसे कि लाल सड़न व पक्का बोइंग आदि में बीज उपचार के महत्व , गन्ने में पाए जाने वाले रोग व कीटों के नियंत्रण की जानकारी दी गई ।गन्ना कृषकों को अपनी आय बढ़ाने के लिए गन्ने के बीच में अंतः फसल ,बुवाई के समय ,बीज उपचार ,नवीनतम गन्ना प्रजाति ,जैविक खादों के प्रयोग की ओर प्रेरित किया। गोष्ठी गन्ना विभाग के गन्ना निरीक्षक श्री सिद्धार्थ आर्य, श्री सुधीर आहूजा गन्ना कृषक ओम प्रकाश, शेर सिंह मो.आरिफ,गोविंद कश्यप आदि कृषक उपस्थित थे।