Monday, July 14, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। हरियाणा सरकार द्वारा किसानो पर लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने हरियााण के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही इस घटना की कड़े शब्दो में निंदा की।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी जनता इटर कालेज के पास एकत्रित हुए और शांतिपूर्वक अपना कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों पर बर्बतापूर्वक हरियाणा सरकार द्वारा कराये गये लाठीचार्ज पर नाराजगी जाहिर की तथा उन्होने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला भी फंूका। जगदीश तनेजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर किये गये लाठी चार्ज की कांग्रेस कड़े शब्दो में निंदा करती है। उन्होने कहा कि इस इस लाठीचार्ज में दो किसान भी शहीद हो गये है। जिनके प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी संवेदनाएं प्रकट करती है और सरकार को चेताती है कि गये है। इस दौरान किसानों ने चेताया कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ किसानों की मांगो को पूरा करें अन्यथा कांग्रेस सड़को पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस दौरान सुशील गाबा, दिनेश पंत, मोहन खेड़ा, मीना शर्मा, परवेज, अरूण कुमार पाण्डेय, राघव, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »