14 C
London
Saturday, July 27, 2024

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं श्री कृष्ण जन्माष्टमी : नबियाल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल व एएसपी ममता बोहरा की अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु मंदिरों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुयी। सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।

समस्त मंदिर प्रबंधन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सूक्ष्म रूप में मनाये जाने की बात कही। नबियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आयोजनों को सूक्ष्म रूप से मनाया जाए। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अपने आसपास लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक संस्थाओं को अवगत करा दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाते समय कोविड-19 गाइड लाइन का अवश्य पालन किया जाये।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, सचिव श्री सनातन धर्म सभा रूद्रपुर महेश बब्बर, उप सचिव विजय जग्गा, उपाध्यक्ष श्री शिव शक्ति मंदिर सभा अभय कुमार, उपाध्यक्ष सनातन धर्म सभा किच्छा भजन लाल, सचिव बृज भूषण बंसल, अध्यक्ष पंचमुखी हनुमान वाल्मीकि मंदिर रुद्रपुर गुलशन नारंग, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा, उत्तरायणी मेला कमेटी शान्तिपुरी के इन्दर सिंह मेहता, मोहन सिंह कोरंगा, अध्यक्ष ओम बापू मंदिर गदरपुर बंशीधर गुम्बर, मदन लाल गुम्बर, अध्यक्ष माँ वैष्णो देवी मंदिर राजकुमार, अनादी वन्दन दास, बांके बिहारी दास, सर्वमंगल गौर दास, इन्द्रजीत मण्डल, दिवस राय, नरेन्द्र ठुकराल आदि उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »