Monday, July 14, 2025

आक्रोशित लघु व्यापारियों के समर्थन में पहुंची,मीना शर्मा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि डीडी चौक  बस स्टेशन की बाउंड्री से लगी हुई लघु व्यापारियों की दुकानों के साथ छेड़छाड़ हुई तो वह किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी उन्होंने शासन और प्रशासन को सलाह दी है कि रुद्रपुर अब महानगर  के रूप में तब्दील हो गया है आबादी बढ़ने के साथ-साथ आवाजाही भी बड़ी है जिस वजह से यातायात व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है इसलिए बस स्टेशन को यहां से कहीं दूर स्थापित किया जाए और पिछले 40  45 वर्षों से अपना कारोबार कर रहे लघु व्यापारियों को इसी स्थान पर पक्की दुकानें बनाकर आवंटित की जाए श्रीमती शर्मा नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस से आक्रोशित धरने पर बैठे लघु व्यापारियों के समर्थन में पहुंची थी उन्होंने मौके पर मेयर श्री रामपाल सिंह से भी बात की उन्होंने श्री रामपाल सिंह से कहा कि वह लघु व्यापारियों की मदद करें और जारी नोटिस को तत्काल रद्द करें इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सलविंदर सिंह राजेंद्र पांडे मिलन भट्टाचार्य राकेश शर्मा सचिन छाबड़ा नंदलाल शर्मा विक्रम यादव कमलेश यादव केवल कृष्ण मुंजाल रईस अहमद मदन सिंह नेगी गुरमीत सिंह सुनील गुप्ता संजीव तागरा राम चंद्र चंद्रपाल हरीश चंद्र भट्ट सूरज प्रकाश तनेजा मदनलाल अनेजा सलीम खान सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे

Read more

Local News

Translate »