

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मदरसा फैजुल मुस्तफा रजा पब्लिक स्कूल खेड़ा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।

यहाँ उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। सभी को कोविड रोधी टीका लगवाना चाहिए। बाद में शर्मा ने मदरसा परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में मदरसा प्रबंधक अफजल खान, कांग्रेस नेता उमर अली, अमीर हुसैन, शाकुल बी, इम्तियाज हुसैन, गुड्डू, वासिद, बबुआ अंसारी, प्रधानाचार्य आफता व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित कई लोग मौजूद रहे।