14 C
London
Saturday, July 27, 2024

डीएम ने 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के आवासीय व कार्यालय भवनों का लिया जायजा 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मंगलवार को गदरपुर चीनी मिल पहुंचकर 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के आवासीय व कार्यालय भवनों की मरम्मत व नवीनीकरण के विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम राजगुरु ने एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार, कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता अनिल सैनी के साथ किये जा रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित आधिकायों को कार्यो ने तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए शेष निर्माण कार्यो को गुणवत्ता व समय बद्धता के साथ पूर्ण करें ताकि एनडीआरएफ अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें। उन्होने कहा कि बजट की आवश्यकता पर प्रस्ताव उपलब्ध कराये।

डीएम ने एनडीआरएफ परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौधरोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखा जा सकें। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ आनर देकर स्वागत किया व टीम द्वारा आपदा के दौरान किये जाने वाले गतिविधियों व बचाव के उपकरण से भी अवगत कराया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक अभियन्ता आरएस बिष्ट, डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार, सीएमओ एनडीआरएफ शैलेन्द्र कुमार चैधरी, मनोज जोशी आदि उपस्थित थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »