
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। घर-घर तुलसी अभियान के तहत कार्यक्रम की संयोजक उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा सावन माह के आखिरी दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंची जहां उन्होंने लगभग 1000 महिलाओं और अन्य लोगों को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए अपने अभियान की सफलता से उत्साहित श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह वर्ष 2008 से लगातार सावन के महीने में घर-घर तुलसी अभियान चलाती है जिसके तहत वे प्रतिवर्ष 5000 तुलसी के पवित्र पौधे घर घर पहुंचाने का कार्य करती है श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनका यह अभियान प्रत्येक वर्ष अनवरत चलता रहेगा अपने अभियान के तहत श्रीमती शर्मा दुर्गा कॉलोनी शुक्ला फार्म के पीछे बधाईपुरा खेड़ा ट्रांजिट कैंप भूत बंगला बाल्मीकि मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर गई जहां उन्होंने महिलाओं और अन्य लोगों को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए इस अवसर पर अजय यादव रवि कठेरिया राजीव यादव सावित्री यादव अर्जुन शर्मा एस के शर्मा हुकुम सिंह वीरेंद्र शर्मा कालीचरण बाल्मीकि नजमा उबैद शाहरुख खान नरेश मुकेश पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरेशी कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे
