Monday, April 28, 2025

पंत विवि में गाजर घास जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 

Share

भोंपूराम खबरी, पंतनगर।  जीबी पन्त विश्वविद्यालय पंतनगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित एवं खरपतवार विज्ञान निदेशालय, जबलपुर मध्य प्रदेश के तत्वावधान में खरपतवार नियंत्रण परियोजना के अन्तर्गत गाजर घास जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अभियान के तहत तीसरे दिन का कार्यक्रम व्यावहारिक फसल अनुसंधान उत्पादन केन्द्र एवं चौथे दिन का कार्यक्रम शैक्षणिक पशु चिकित्सालय के समीप कालोनियों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शोध अधिकारी एवं परियोजनाधिकारी डॉ तेज प्रताप ने गाजर घास से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह कोरोना प्रमुखतः श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है उसी प्रकार गाजर घास के परागकणों श्वसन तंत्र में जाकर श्वास संबंधित बीमारियां उत्पन्न करते है। उन्होंने गाजर घास को नियंत्रित करने की यांत्रिक, रासायनिक एवं जैविक विधियों के बारे में बताया और गाजर घास के प्रबंधन एवं कम्पोस्ट बनाने के तरीकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

डॉ तेज प्रताप ने गाजर घास के उन्मूलन हेतु सभी की सहभागिता एवं परिसर को गाजरघास मुक्त रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में परियोजना के वैज्ञानिक, पीडीएफ, एसआरएफ, परियोजना सहायक अन्य वैज्ञानिक तथा केन्द्र के कर्मचारी एवं श्रमिक सम्मिलित हुए। जिन्होंने प्रक्षेत्र में उगे हुए गाजर घास को जड़ से उखाड़कर नष्ट किया जिससे भविष्य में इसका क्षेत्र में फैलाव न हो सके।

 

Read more

Local News

Translate »