

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। बारिश से नगर की सड़कें ताल-तलैया सरीखी हो गईं। शहर की अधिकांश कालोनियों में सड़कें बारिश के पानी व कीचड़ से डूब गईं जिससे लोगों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ी। सिविल लाइन्स,कल्याणी व्यू, रविन्द्र नगर, राजीव नगर, आवास विकास कालोनी, काशीपुर बाईपास आदि क्षेत्रों में जलभराव काफी देर तक बना रहा। इसके साथ ही अन्य कई इलाकों में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होने से सड़कें भी तालाब बन गई। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी का बहाव भी बढ़ गया। शहर की मलिन बस्तियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसे लोग देर तक निकलते रहे। इसके कारण लोगों को आवागमन में भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

सुबह लगभग आठ बजे हुई बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया। गलियों में भी पानी उफनता रहा। बारिश से जहां जलजमाव की स्थिति रही वहीं कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। यहां तक कि काशीपुर बाईपास में इण्डेन गैस एजेंसी भी पानी भर गया। हालांकि एक घंटे जमकर बारिश होने से मौसम भी खुशगवार नजर आया। पूरे दिन आसमान में छाये बादलों ने कहीं झूमकर तो कहीं रिमझिम बारिश कर लोगों के प्यासे तन-मन को राहत दी। बहुत दिनों से सूर्रय की तपिश और उमसभरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे। बारिश और सुहाने मौसम ने सबको जैसे संजीवनी प्रदान कर दी। बहती शीतल बयार ने लोगों के मन में उम्मीद जगा दी और नगर सहित जनपद के कई हिस्सों में पूरे दिन बारिश होती रही। किसानों ने इस बारिश को फसल के लिए लाभदायक बताया। वहीं बारिश के दौरान कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।