भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। श्री अग्रवाल सभा रुद्रपुर के संरक्षक देवी शंकर अग्रवाल टिल्लू को उत्तराखंड राइस मिलर एसोसिएशन का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। उनके निर्वाचन पर शहर की श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गौतम रूंगटा व उनकी पूरी टीम ने बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि अंजनि राइस मिल के स्वामी अग्रवाल हमेशा राइस मिलर के हितों में कार्य करते रहे हैं। इससे पूर्व महानगर राइस मिल एसोसिएशन में भी अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने राइस मिलर्स के हित में काफी कार्य किये थे। धान खरीद के समय प्रशासन से तारतम्य बिठाकर तौल और उसके बाद भुगतान को लेकर स्पष्ट नीति बनवाने में भी उनका योगदान रहा। एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि वह राइस मिलरों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे। उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से निभाएंगे। उनके निर्वाचन पर शहर व आसपास के सभी क्षेत्रों के राइस मिलर्स ने खुशी का इजहार किया है।