भोंपूराम खबरी,गदरपुर। विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरने बैठी आशा कार्यकर्तियो के समर्थन में सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं वॉटर सामाजिक संस्था अध्यक्षा शिल्पी अरोड़ा द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में किशन गुप्ता, साहिल गुम्बर सोशल मीडिया विभाग कांग्रेस नगर अध्यक्ष व फरमान अली के साथ अपना समर्थन पत्र भेजा। इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा भेजे गए समर्थन पत्र में कहा गया कि आशा कार्यकार्तियो द्वारा कोरोना काल मे भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार के साथ खड़ी रहकर समाज की सेवा कर रहीं और आज उन्हें अपनी कुछ मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना देना पड़ रहा है। सरकार से आशा कार्यकार्तियो ने जो भी मांग रखी है वह उनका हक है और मैं उनकी मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन करती हूं। ज्ञात हो कि आशा कार्यकार्तियो द्वारा सरकार के सम्मुख अपनी कुछ मांगों जैसे आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 21 हजार वेतन लागू किया जाए, आशा वर्करों का 50 लाख का जीवन बीमा व 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाए आदि सहित करीब 12 मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया गया है। शिल्पी अरोड़ा द्वारा दुरभाष के माध्यम से आशा कार्यकार्तियो से वार्ता कर बताया गया कि वह ऋषिकेश में एक आवश्यक बैठक में व्यस्त होने के कारण धरनास्थल पर स्वयं नही पहुंच पाई जिस कारण उन्होंने अपने प्रतिनिधि के साथ समर्थन पत्र भेजकर अपना समर्थन दिया है। इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा आशा कार्यकार्तियो के लिए पानी व फलों की व्यवस्था भी कराई गई। शिल्पी अरोड़ा द्वारा सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द आशा कार्यकार्तियो की मांगों को पूरा किया जाए।