भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिस प्रकार से कोरोना महामारी अपने विभिन्न रूपों में संपूर्ण विश्व में पैर पसारती जा रही है उसे देखते हुए अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन कराना आवश्यक हो गया है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी वभाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने मंगलवार को ग्राम कीरतपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का ग्राम प्रधान निर्मला सिंह व समाजसेवी मुरलीधर सिंह के साथ संयुक्त रूप से शुभारंभ करने के दौरान कही।
चुघ ने कहा कि 18 वर्ष आयु से अधिक के हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराना होगा और निर्धारित समय पर दोनों डोज लगवानी होंगी। सरकार द्वारा जनहित में नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। 18 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे इसका ध्यान सभी जनप्रतिनिधियों को भी देना होगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के समस्त लोगों से कैम्प में आकर वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान निर्मला सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लिए संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उनका यह प्रयास होगा 18 वर्ष आयु से अधिक कोई भी व्यक्ति वेक्सीनेशन से वंचित ना रहे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश चौधरी, वार्ड सदस्य किरन राजभर, एसपीओ रमेश, समाजसेवी अरुण कुमार, अजय सिंह, चौधरी कपिल, दिलरंजय सिंह, तेजपाल राणा, धीरज चौधरी, आशा कार्यकत्री रविता व पूनम आदि मौजूद थे।