5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

कोरोना डेल्टा की तीसरी लहर रोकने को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं : चुघ

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोपूराम खबरी रुद्रपुर।  देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर डेल्टा पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन करा कर सहयोग करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने वार्ड 37 स्थित रविंद्र जूनियर हाईस्कूल में पार्षद बबलू सागर एव ग्राम दानपुर में प्रधान पूजा रानी तथा मंदीप वर्मा के साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर महामारी का रूप लेती जा रही है। भारत में कुछ राज्यों में भी तीसरी लहर ने अपने कदम रख दिए हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने, अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करना होगा तथा वैक्सीन की के दो टीके लगा कर औरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए नि:शुल्क वैक्सीन टीके लगाए जा रहे हैं जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगायें, सार्वजनिक कार्यक्रम एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं और कार्य करने के पूर्व एवं पश्चात सेनीटाइज अवश्य करें। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही देश को कोरोना महामारी के सुरक्षित रखा जा सकता है। रविंद्र नगर में आयोजित कैंप में एएनएम निधि रावत, रितिका सैनी व सुमन ने आशा कार्यकत्री कनक लता, मालती व सुमित्रा के सहयोग से वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों का टीकाकरण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विपुल साह, हीरा मंडल, शंकर, अमित, संजय, आनंद शर्मा, संजीव नंदी, पंचानन, मानस सरकार आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »