4.5 C
London
Monday, December 23, 2024

शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जलियावाला बागकाण्ड (अमृृतसर) के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस 31 जुलाई जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया तथा उनके देशप्रेम के जज्बे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।इस अवसर पर  कलक्टेट में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, दर्जा मंत्री सुरेश परिहार समेत अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एनएस नबियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। ऊधर स्पोर्ट््स स्टेडियम, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं बाजपुर दोराहा पर स्थापित शहीद उधम सिंह की प्रतिमाओं पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।   जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह की देशभक्ति प्रेरणादायक है, जिन्होंने जलियावाला बागकाण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में अंधाधुन्ध गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होने कहा कि हमे अपने कार्यों के प्रति लगन व सच्ची निष्ठा होनी चाहिए यहि उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने अथाह देशभक्ति भाव से देश के खातिर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान से हम सबकों सीख लेकर आजादी के महत्व को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे सैकडों अमर शहीदों के जीवन गाथाओं व कुर्बानियों को आत्मसात करना चाहिये जिनके कठोर संघर्ष एवं बलिदान से आज हमको स्वतंत्र भारत के नागरिक होने का गौरव प्राप्त हुआ हैै। विकास भवन में सीडीओ हिमांशु खुराना, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ डाॅ0 महेश कुमार, मुख्य कृृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना व अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »