भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का तृतीय वार्षिकोत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह आगामी 6 नवंबर को अंबेडकर पार्क रुद्रपुर में संपन्न होगा। जिसमें उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन रामदास मुख्य अतिथि होंगे ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाईचारा एकता मंच का तृतीय वार्षिकोत्सव 6 नवंबर को अंबेडकर पार्क रूद्रपुर में संपन्न होगा जिसमें संगठन की 2100 महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा संगठन में मुख्य अतिथि के अलावा शहर के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे श्री गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया की भाईचारा एकता मंच ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के कार्य किए जाते रहे हैं भाईचारा एकता मंच के विगत वर्ष के वार्षिकोत्सव में 1100 महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया था। इस वर्ष 21 सौ महिलाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया जाएगा भाईचारा एकता मंच के कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी जनप्रतिनिधि सहयोगियों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम संगठन द्वारा रखा गया है ।सभी से समय से प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से मुमताज अहमद नन्नू सिंह पाल ममता श्रीवास्तव सीमा विश्वास आदि पदाधिकारी गण मौजूद थे