भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ के महासचिव एडवोकेट सुभाष छाबड़ा ने कारगिल विजय दिवस को भारतीय सेना के अदभुत शौर्य और साहस का परिचायक बताते हुए इस गाथा को लिखने वाले हजारों शहीद जवानों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। एडवोकेट छाबड़ा ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से मांद में छुपे पाकिस्तानी सैनिकों को नेस्तनाबूद किया वह एक ऐसी गाथा है जिसे हर बहादुर सैनिक अपने जीवन मे दोहराना चाहता है। उन्होंने कहा बलिदानी वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश उनके बलिदान से प्रेरणा लेता रहेगा।
लोकतंत्र सेनानी कस्तूरीलाल तागरा ने कहा हमारे सैनिको ने जिस तरह से कारगिल युद्ध मे विजय पाई वो युद्ध इतिहासों में लिखी जाएगी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूपचतुर्वेदी, दिनेश बलूटिया, कमलचिलाना, एस. पी. सिंह, गुरुबाज सिंह नारंग, सुरेंद्र गिरधर, सुरेंद्र नरूला, खड़ग सिंह, राकेश सुखीजा, मुहम्मद मेराज डम्पी, मीरा चौहान, गौरव मिड्ढा, बंटी ग्रोवर, नर्ष सेठ, सुमन गंग्नेजा, इशान सेठ प्रियंका चिलाना मिड्ढा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा, अंकुर उपाध्याय, व्यापार मंडल सरपरस्त जगदीश छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल घई, हरीश, सुभाष खण्डेलवाल , पवन अग्रवाल, पार्थ छाबड़ा, समाजसेविका पुष्पातिवारी धमीजा, पूनमअरोड़ा, अधिवक्ता संजीव फौगाट, रविअरोड़ा, जुगल गोस्वामी, ज़िला बार के पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह तथा जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद थे।
—