6.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

फर्जी आय प्रमाण के मामले में पुलिस ने नौ अभिभावकों पर किया मुकदमा दर्ज

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर अपने बच्चो को स्कूल में प्रवेश दिलाना कुछ अभिवावकों को महंगा पड़ गया। मामले में उपशिक्षा अधिकारी ने कुछ अभिभावकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने नौ अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे कि वर्ष 2021 के नये शिक्षा सत्र में आरटीई का लाभ लेने के लिए कुछ अभिभावकों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगा दिये थे। जिसके माध्यम से उनके बच्चो को स्कूल में प्रवेश भी मिल गया था। जिसकी शिकायत पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में जांच की तो अभिभावकों द्वारा स्कूल में जमा आय प्रमाण का मिलान तहसील में दर्ज अभिलेख से भिन्न पाया गया है। जिसके बाद इस प्रकरण में शिक्षा विभाग ने ऐसे अभिभावकों को चिन्हित किया, जिन्होने आरटीई का लाभ लेकर अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने नौ अभिभावकों को चिन्हित किया। जिन्होने फर्जी आय प्रमाण पत्र स्कूल में जमा किये है। मामले में उपशिक्षा अधिकारी डा. गुंजन अमरोही ने रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर इन अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर अनुसार पुलिस ने ट्रांजिट कैम्प निवासी प्रकाश, मन मोहन विश्वास व यशवंत सिंह, खेड़ा निवासी यामीन व मौ. यूनिस, भूतबंगला निवासी उस्मान अली, दरियानगर निवासी गौरव रस्तोगी, रविन्द्रनगर निवासी कैलाश और इन्द्रा कालोनी निवासी हेमावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »