Monday, July 14, 2025

Share

कोविड टीकाकरण के लिए अब जिले में 65 कैंप

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वैक्सीन की कमी के कारण कम हुए टीकाकरण कैंप अब फिर से गति पकड़ चुके हैं। पूर्व में जहां करीब 40 कैंपो में टीकाकरण किया जा रहा था तो वहीं फिलहाल 18 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 65 टीकाकरण स्थानों की व्यवस्था की गयी है। जिसमे सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही संस्थाए शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग वैक्सिनेशन स्थानों की संख्या बढ़ाये जाने का इरादा कुछ समय से लिए बैठा था। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण ऐसा कर पाना संभव महीन हो पा रहा था। लेकिन योग दिवस पर केंद्र द्वारा वैक्सीन की आपूर्ति संख्या में वृद्धि के बाद टीककरण कैंप और केंद्र दोनों में ही बढ़ोतरी कर दी गई है| हालांकि 45 वर्ष की अपेक्षा 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए टीकाकरण स्थानों को अधिक बढ़ाया गया है। अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक बताया कि खटीमा में 10, सितारगंज में 9, गदरपुर में 6, बाजपुर में 6, काशीपुर में 10, जसपुर में 6, रुद्रपुर में 10 और किच्छा में 8 स्थानों पर लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया की विभाग का प्रयास है कि टीकाकरण की बढ़ोतरी के बाद वैक्सीनेशन में कोई कमी न की जाए।

Read more

Local News

Translate »