Monday, July 14, 2025

कोरोना की तीसरी लहर को तैयार स्वास्थ्य विभाग

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बाद महामारी की तीसरी लहर की आशंका भी विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही है जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत जिला अस्पताल ने बाल रोग विशेषज्ञों की दो सदस्यीय टीम को 7 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए एसटीएच भेजा गया था। इस चिकित्सकों का विशेष प्रशिक्षण 12 जून से प्रारंभ होकर 21 जून को समाप्त हुआ।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखते हुए लाज़मी है कि स्वास्थ्य विभाग महामारी से निपटने के लिए तैयार रहे ताकि दूसरे लहर में हुई त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो। जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों पर अधिक संकट की संभावना है। एहतियातन जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड की व्यवस्था गई है। डॉ पंचपाल के मुताबिक एसटीएच से प्रशिक्षण लेकर लौटे डॉ केडी भट्ट और डॉ संजीव गोस्वामी के आने से विभाग की तैयारियों को बल मिला है। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए बेहतर इलाज और अन्य सुविधाओं के लिए आईएमए से भी बातचीत की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »