16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

नजूल एवं दानपात्र की भूमि का समाधान नहीं हुआ तो लड़ेंगे चुनाव गंगवार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं कुर्मी महासभा के केंद्रीय महामंत्री केपी गंगवार के जन्मदिन के अवसर पर रम्पुरा चैरासी घंटा मंदिर एवं ट्रांजिट कैंप मैं मनोहर लाल के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में नजूल भूमि एवं दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान ना होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार को चुनाव लड़ाने की घोषणा की। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक सौरभ गंगवार ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि नजूल भूमि एवं दान पात्र की भूमि पर मालिकाना हक की लड़ाई में भाईचारा एकता मंच का साथ देगा। संगठन आगामी समय में उसकी मदद करेगा और उसका साथ देगा यदि इस समय जनप्रतिनिधियों ने संगठन का साथ नहीं दिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। वही रम्पुरा चैरासी घंटा मंदिर एवं ट्रांजिट कैंप में आयोजित हुई संगठन की बैठकों में केपी गंगवार का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। संगठन के सदस्यों ने तलवार भेंट कर केपी गंगवार का सम्मान भी किया। वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला के नेतृत्व में पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार कंचन वर्मा के आवास पर केक काटकर केपी गंगवार का जन्मदिन मनाया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »