

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात पाँच उपनिरीक्षकों का निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्यालय में तीसरा स्टार लगाकर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उप निरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नति वाले धीरेन्द्र कुमार पंत,विनोद जोशी,अशोक कुमार,जसवीर चौहान,सतीश कुमार शर्मा की पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर हुई है।

एसएसपी ने सभी पदोन्नत अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीओ संचार आरडी मठपाल, सीओ सिटी प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।