Saturday, December 20, 2025

पाकिस्तान की फायरिंग में 5 लोगों की मौत, एक अफसर की गई जान

Share

भोंपूराम खबरी। जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में आज (शनिवार) तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में थापा के घर पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया। अधिकारी की मौत पर शोक जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राजौरी से दुखद समाचार है. हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है.

थापा ने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे.

Read more

Local News

Translate »