Sunday, April 27, 2025

बंद गोदाम से बरामद हुई तीन हजार शराब की पेटियां

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसओजी और पुलिस टीम को बढ़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोतवाली के बगवाड़ा क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जो गोदाम की छत से निकालकर शराब बेच रहा था। एसओजी की टीम ने नकली ग्राहक बनकर व्यक्ति को धर दबोजा। उसकी निशानदेही पर ही अवैध शराब और बीयर बरामद की। सूचना पर आबकारी विभाग की निरीक्षक ने भी पहंुचकर घटना की जानकारी ली।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बगवाड़ा मंडी के पास स्थित एक बंद गोदाम से शराब निकालकर एक व्यक्ति बेच रहा है। जिस पर एसओजी ने उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए एसओजी के दो सिपाही प्रभात चैधरी और पंकज बिनवाल को नकली ग्राहक बनाकर उस व्यक्ति के पास भेजा और उससे शराब की मांग की। जिस पर उस व्यक्ति ने उसे गोदाम के बाहर ले जाकर खड़ा कर दिया और कुछ देर में शराब की तीन पेटी लेकर आया। जिसके बाद टीम ने उस व्यक्ति को रंगे हाथ हिरासत में ले लिया और पूछताछ में अपना नाम बहेड़ी निवासी रवि बताया। टीम ने उसकी निशानदेही पर उक्त गोदाम पर भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को गोदाम से करीब तीन हजार से अधिक पेटी शराब और बीयर की बरामद हुई। बरमद शराब की कीमत 50 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। एसओजी ने शराब व बीयर अपने कब्जे में ले ली है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसओजी की कार्यवाही में बरामद शराब बगवाड़ा मंडी के पास एक गोदाम से बरामद हुई है। गोदाम के मालिक का नाम राकेश जैन बताया जा रहा है। जिन्होने गोदाम शराब आपूर्ति वाली एक कंपनी को वर्ष 2016 में किराये पर दिया था। जिसके बाद वर्ष 2017 से कंपनी माल सहित गोदाम बंद कर चली गई थी। इस दौरान कंपनी ने गोदाम का किराया भी नहीं दिया था और गोदाम मालिक के फोन का सही रिस्पांस भी नहीं कर रहे थे। तब से गोदाम बंद ही पड़ा था। कंपनी का अनुबंध वर्ष 2016 में देहरादून की दून वैली कंपनी से शराब आपूर्ति के लिए हुआ था।

Read more

Local News

Translate »