

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो बजट जिस मद में आवंटित किया गया है उस कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सतप्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि जिस विभागाध्यक्ष द्वारा बजट पूर्ण खर्च नही किया जायेगा। उन्होने जिलाधिकारी को कहा कि एनएच, एनएचएआई व लोनिवि द्वारा किये जा रहे कार्यो की माॅनिट्रिंग करते हुये उनकी समीक्षा भी करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो की सूची शीघ्र उपलब्ध कराये व जो अधुरे कार्य है उसे शीघ्र पूर्ण करें व प्रस्ताव बनाने से पहले कार्यो की भली भांति परीक्षण कर ले तभी शासन को प्रस्तुत करें। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि कार्य प्रणाली में सुधारात्मक रवैया अपनाये नही तो प्रतिकुल प्रविष्ठि अमल में लायी जायेगी। वही उन्होने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम के लिये टेस्टिंग व सैम्पलिंग बढाने व संक्रमित व्यक्ति को तत्काल उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीएस पंचपाल को निर्देश दिये कि आशा, आंगनबाडी, एएनएम को आॅक्सोमीटर, थर्मामीटरी, मास्क, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध कराये ताकि दुरस्थ क्षेत्रों में लोगों की जांच भलीभांति हो सकें। इस दौरान उन्होने कोरोना संक्रमण के दौरान आम जनता द्वारा यह भी शिकायते आयी है कि कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा ईलाज के लिए अधिक धनराशि ली जा रही थी। जिस पर उन्होने सम्बन्घित अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुये शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही जनपद में अवैध खनन पर भी रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। वही उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड आॅनलाईन नही हुये है उन्हे भी राशन देने की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित करें व उनकी सूची शासन को उपलब्ध कराये।
