Wednesday, February 12, 2025

पीड़ित परिवार का दर्द बांटने प्रीत नगर पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मंगलवार को प्रीतनगर में मेढ़ के विवाद में मलसी गांव निवासी सगे दो भाईयों गोली मारकर हत्या को लेकर विधायक राजेश शुक्ला ने मृतकों के आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया व परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि हत्याकांड के तुरंत बाद से ही पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। शुक्रवार को देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर परिवार को हुई भारी क्षति से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक आर्थिक मदद का निवेदन किया है। जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से परिवारजनों को जल्दी ही अधिक से अधिक आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »