12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

बाल वैज्ञानिक छवि पांडेय को मिला राज्य स्तरीय सांत्वना पुरस्कार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, पंतनगर। प्रकृति संरक्षण विषय पर उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में रुद्रा पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर की छात्रा छवि पांडेय ने सांत्वना पुरस्कार जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्पेक्स व यूकाॅस्ट, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग देहरादून के तत्वाधान में आयोजित पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने छवि ने यह पुरस्कार जीता। हल्दी पंतनगर के डॉ मणिन्द्र मोहन एवं नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में रुद्रा पब्लिक स्कूल की छवि पांडेय और कैंपस स्कूल के अभीष्ट पांडेय ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। ये दोनों पांचवी कक्षा के छात्र है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता मे प्रदेशभर से 7,624 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। छवि ने जिस ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार जीता है, उसमे पुरे प्रदेश से 3084 छात्र-छात्राओं भाग लिया था। छात्र-छात्राओं ने हून्चा एप्प एवं ई-मेल के माध्यम से प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के समन्वयक डाॅ बृजमोहन शर्मा एवं डॉ डीपी उनियाल ने बताया कि विशेषज्ञों एवं निर्णायक मण्डल के संस्तुति के उपरांत विजेताओं की घोषणा की गयी है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूलों व कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कोरोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना व कोरोना महामारी जनित तनाव से मुक्त करना था। इस दौरान निर्णायक मंडल में जगमोहन बंगाणी, पूनम शर्मा, डॉ. सुरभि क्षितिज गुप्ता एवं शंकर दत्त सम्मिलित रहे। परिणाम की घोषणा मोना बाली ने की। वही छवि पांडेय के माता-पिता राजू पांडेय व किरण पांडेय बेटी के इस सफलता पर बहुत खुश है।
डा. मणिन्द्र मोहन ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान से आस-पास के बच्चों का ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग एवं मार्गदर्शन रुचिकर रहा। इससे पूर्व भी स्पेक्स और यूकॉस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तकनीकी दिवस-2021 कार्यक्रम में इन बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रस्तुत लिया था। जो कमी पिछले कार्यक्रम में रही उसको सुधार किया तो इस बार सफलता मिली।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »