भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं उत्तरांचल पंजाबी युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सब्जी मंडी में खुले नव प्रतिष्ठान नटराज कन्फेक्शनरी का धार्मिक अनुष्ठान के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी भूरा व उनके परिजनों को बधाई देते हुए प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर महानगर क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने के पश्चात जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है। जिससे बाजार में लोगों की खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ने लगी है। प्रतिष्ठान स्वामी भूरा ने बताया कि नव प्रतिष्ठान में कई क्वालिटी के बिस्कुट, नमकीन, अचार सहित दैनिक उपयोग की अनेक वस्तुएं पूर्ण गुणवत्ता एवं उचित दामों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर पार्षद कमला देवी, वृंदा, नंदू, शेर सिंह, अमलेश कोली व प्रेम शंकर कोली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।