Monday, July 14, 2025

गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित हैं छात्राएं

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण दर्जनों छात्राओं ने नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ न मिल पाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

उत्तीर्ण छात्राओं ने शर्मा को अवगत कराया कि वर्ष 2016 और वर्ष 2018 की भी सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लेकिन वर्ष 2017 में उत्तीर्ण छात्राओं को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला। जबकि उनके द्वारा संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। शर्मा ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि वह शासन और प्रशासन स्तर पर बात करके उन्हें वर्ष 2017 की रुकी हुई छात्रवृत्ति प्रदान करने में हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं में वर्षा सागर, राखी मोरिया, नेहा सागर, राहीन, सिमरन मिश्रा, प्रीति कुमारी, नेहा पांडे, नंदनी सागर, सोनम प्रजापति, नीरू सहित कई छात्राएं साथ थी।

Read more

Local News

Translate »